फॉरेस्ट टीम को गश्त के दौरान दिखी फीमेल तेंदुआ,1घंटे किया लुका छिपी
छिंदवाड़ा में कल देर रात फॉरेस्ट टीम को गश्त के दौरान पोआमा रिसर्च सेंटर में पिंजरे के पास से तेंदुआ निकलता दिखाई दिया।एक घंटे की लुका छिपी करता रहा। रेंज ऑफिसर पंकज शर्मा ने बताया कि 19नवंबर को तेंदुए की मूवमेंट का इनपुट था।ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की तस्वीरें ली गई थी जो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी लेकिन कल गश्त के दौरान पोआमा क्षेत्र में आई एफ सी आई सेंटर के पास तेंदुआ दिखा जो एक घंटे तक अंधेरे से उजाले के बीच छिपते छिपाते रहा।यह मादा तेंदुआ है।पिछले वर्ष इस क्षेत्र में मेल तेंदुआ के मूवमेंट था।तेंदुए को पकड़ने हेतु दो पिंजरे लगाए गए है प्रभावित क्षेत्र में रहवासियों को अलर्ट किया गया है। यह फीमेल तेंदुआ पेंच क्षेत्र से नहीं बल्कि परासिया क्षेत्र से आने की संभावना है क्योंकि पेंच और पोआमा के बीच वन क्षेत्र नहीं है और कुछ दिन पहले पोआमा क्षेत्र से कुछ दूरी पर गांगीवाडा में तेंदुआ का मूवमेंट की खबरे थी।