फिर रद्द हुई पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन

फिर रद्द हुई पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन

छिन्दवाड़ा के यात्रियों के लिए फिर एक बार परेशानी वाली खबर सामने आ रही है  4सितंबर से 18 सितंबर नही चलेगी पातालकोट ट्रेन।  

 छिंदवाड़ा के यात्रियों को एक बार फिर ट्रेन सुविधाओ को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेल्वे विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  19 दिन बाद पातालकोट  फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन बंद रहेगी। पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की 4सितंबर से 18सितंबर तक सेवाऐ बाधित रहेगी।रेल्वे से मिली जानकारी अनुसार पलवल में निर्माण कार्य की वजह से सितंबर में 14दिन पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाए बाधित रहेगी।