फिरोजाबाद : क्रिकेट खेलते समय गेंद लगने से मासूम की दर्दनाक मौत

फिरोजाबाद जिले के टुंडला में बीते दिनों को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गढ़ी रांछौर निवासी 12 वर्षीय अंश अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। बल्लेबाजी के दौरान तेज गति से आई गेंद उसके सीने पर लग गई। गेंद लगते ही वह वहीं गिर पड़ा।

 

साथी खिलाड़ी और कोच उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।