फिरोजाबाद के स्कूल मैदान में रामलीला उत्सव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी
फिरोजाबाद: सुप्रीम कोर्ट ने जिला परिषद विद्यालय, टूंडला के मैदान में चल रहे रामलीला उत्सव को जारी रखने की अनुमति दे दी। हाई कोर्ट ने पहले यह आयोजन बंद करने का आदेश दिया था, क्योंकि छात्रों को मैदान नहीं मिल पा रहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम पहले ही शुरू हो चुका है, इसलिए उत्सव जारी रह सकता है, लेकिन छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि भविष्य में रामलीला के लिए वैकल्पिक स्थान तय किया जाए, ताकि स्कूल का मैदान केवल छात्रों के लिए सुरक्षित रहे।
आयोजकों ने दलील दी थी कि उत्सव पिछले 100 वर्षों से होता आ रहा है और केवल शाम 7 से 10 बजे तक चलता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को मानते हुए आयोजन को जारी रखने की अनुमति दी।