फ़िल्म पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज जानें वजह
फ़िल्म पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज जानें वजह
ख़बर:अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।फ़ैस इस फ़िल्म का इंतज़ार काफ़ी लंबे समय से कर रहे थे आज यह फ़िल्म रिलीज़ हुई लेकिन हैदराबाद के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया।भीड़ की भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
यह घटना जब घटित हुई जब इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर फ़िल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में पहुँच गये थे जिसके कारण फ़ैन्स बेक़ाबू हो गये और यहाँ भगदड़ हो गई जिससे एक महिला मौत हो गई,
इस घटना पर हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
इस पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने बयान दिया है
संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के बाद इंडिया टुडे ने अल्लू अर्जुन से बातचीत की।उनसे पूछा गया कि वो स्क्रीनिंग में क्यों पहुंचे थे।इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वो अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ इस खास पल को शेयर करना चाहते थे।हालांकि, इस घटना से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।