प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार उर्फ लल्ली की पार्शियल हैंगिंग से मौत
प्रेस फोटोग्राफर राजकुमार उर्फ लल्ली की पार्शियल हैंगिंग से मौत
आज सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में फ्रीलांस वीडियोग्राफर राजकुमार उर्फ लल्ली का जीप में कपड़े की रस्सी से लटका हुआ शव मिलने से पूरा क्षेत्र सख्ते में आ गये। निगम के सफाई कर्मियों जब यहाँ मंजर देखा तो तत्काल इसकी की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस और एफ एस एल टीम घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छिन्दवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने घटना का गंभीरता से लेते 5 सदस्यीय एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन ने राजकुमार उर्फ लल्ली की मौत को हत्या का मामला बता रहे हैं वही पुलिस घटना को प्रारंभिक जांच में पार्शियल हैंगिंग बता रही है। सूत्रों के अनुसार जब घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी खंगाली गई तो रात को मृतक घटना स्थल के नजदीक सीसीटीवी फुटेज में अकेले ही दिखाई दिया वह कोई संदेह जैसा नहीं दिखा। मृतक घटना के समय अकेला ही था सूत्रों से जानकारी मिली है कि उस समय मृतक ने घटना से पहले पत्नी से फोन पर 10मिनिट से ज्यादा बात की है। इस आधार पर पुलिस इन सभी एंगल पर जांच कर रही है।
जब हमनें आगे जानकारी ली तो जानकारी में हीपार्शियल हैंगिंग के बारे में जानकारी मिली क्या है हीपार्शियल हैंगिंग का मतलब जानते है जब किसी व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से न लटककर आंशिक रूप से लटका हो।ऐसा होने पर भी व्यक्ति की मौत हो सकती है।इस पर आगे जानकारी ली गई तो हमे जानकारी दी गई कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर का भार या वज़न, लटके हुए रस्सी को और ज़्यादा कसता है, जिससे गर्दन पर एक दम से दबाव पड़ता है।जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है।आपको बता दे की अभी जाँच जारी है ।