प्रेस क्लब हेल्थ इंश्योरेंस का ऑनलाइन फार्म भरवा रहा मुफ्त,जानिए कौन से दस्तावेज के साथ पहुंचे
प्रेस क्लब हेल्थ इंश्योरेंस का ऑनलाइन फार्म भरवा रहा मुफ्त,जानिए कौन से दस्तावेज के साथ पहुंचे
प्रेस क्लब छिंदवाड़ा आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर सभी पत्रकारों के लिए सुविधा पत्रकार स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा हेतु फ्री ऑनलाइन फार्म फिल अप सुविधा
आज ही अपने दस्तावेज लेकर प्रेस क्लब कार्यालय पहुँचे और अपना हेल्थ बीमा का ऑनलाइन फार्म बिलकुल मुफ़्त भरवाया जा रहा है आप अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रेस क्लब कार्यालय खजरी रोड पर जाकर अपना फार्म बिलकुल मुफ़्त भरवा सकते है समय का विशेष ध्यान रखे दिनांक: 23सितम्बर से 25 सितंबर तक
समय: दोपहर 12से 4तक
स्थान:प्रेस क्लब भवन,खजरी रोड,छिंदवाड़ा
हेल्थ बीमा हेतु मार्गदर्शन
पत्रकार साथी संबंधित बैंक में अपनी कैटेगरी (अधिमान्यता/गैर अधिमान्यता) और उम्र के अनुसार संशोधित चार्ट द्वारा संबंधित बैंक से बीमा राशि का प्रमियम राशि एन.ई.एफ.टी.करें।
इसके बाद एन.ई.एफ.टी.का यू टी आर नंबर लेकर ऑनलाइन फार्म https://mdindiaonline.com/mpgovt/loginpage सम्मिट करें।
अधिमान्यता पत्रकार हेतु बीमा हेतु दस्तावेज
(1)12 th की मार्कशीट/आधार कार्ड/वोटर आई डी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/
(2)अधिमान्यता कार्ड की कॉपी या नंबर या पीपीएफ स्लिप की कॉपी।
जरूरी दस्तावेज
यदि उपलब्ध हो तो।
(3)फार्म 16
(4) पुराने इंश्योरेंस के कार्ड की कॉपी।
गैरअधिमान्यता पत्रकार हेतु बीमा के जरूरी दस्तावेज
(1)12 th की मार्कशीट/आधार कार्ड/वोटर आई डी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/।
(2)संपादक की अनुशंसा (वर्ष 2024 )
यदि उपलब्ध हो तो ये दस्तावेज।
(3) आरएनआई सर्टिफिकेट।
(4)वेब पोर्टल का डीपीआर या डीएवीपी रजिस्ट्रेशन
नोट: प्रेस क्लब भवन में पत्रकार चिकित्सा एवम दुर्घटना बीमा का निःशुल्क ऑनलाइन फार्म फिल अप की सुविधा दी जाएगी।
कृपया पत्रकार बैंक एनईएफटी का यू .टी.आर.नंबर और कैटेगिरी के अनुसार दस्तावेज लाकर पत्रकार स्वास्थय बीमा का लाभ उठाएं।
प्रेस क्लब,भवन खजरी रोड में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक 12 बजे से दोपहर 4बजे ऑपरेटर उपलब्ध रहेंगे।
असुविधा से बचने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडेय 9425848999
प्रेस क्लब सचिव गिरीश लालवानी 9131148171