प्रेस क्लब ने पूर्व पुलिसअधीक्षक मनीष खत्री को दी भाव भीनी विदाई
प्रेस क्लब ने पूर्व पुलिसअधीक्षक मनीष खत्री को दी भाव भीनी विदाई
ख़बर छिन्दवाड़ा: प्रेस क्लब ने पूर्व पुलिसअधीक्षक मनीष खत्री को दी भाव भीनी विदाई, नए एस पी अजय पांडेय का किया स्वागत।
आज प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों ने छिंदवाड़ा के एस पी रहे मनीष खत्री को भावभीनी विदाई दी। साथ ही नवागत छिंदवाड़ा एस पी अजय पांडेय का स्वागत किया। एस पी मनीष खत्री ने कहा मेरे छिंदवाड़ा में कम समय के कार्यकाल में मीडिया ने भरपूर सहयोग किया। प्रेस क्लब के सदस्यों ने एस पी मनीष खत्री के कार्यकाल की सराहना की। छिंदवाड़ा के नवागत एस पी अजय पांडेय ने कहा कि मीडिया से संवाद स्थापित कर अपराधों पर अंकुश लगाकर बेहतर छिंदवाड़ा बनायेगे।