प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में खेत में मिले

प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में खेत में मिले

पांढुर्णा सौसर तहसील के डोडिया बोरगांव गांव में एक प्रेमी युगल ने एक साथ जहर का सेवन करने का मामला सामने आया है। यह दोनों प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में खेत में मिले। इस घटना से पूरे गांव में है हड़कंप मच गया।

पीपलानारायनवार चौकी प्रभारी नन्हे मरावी ने मंगलवार की सुबह बताया कि यह घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है। युवक का नाम नितेश परतेती उम्र 28 साल ओर युवती का नाम आंचल भलावी 19 साल है।

दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन दोनो की शादी  कही दूसरी जगह पर हो गई अभी एक साल ही हुए लेकिन इन्होने फिर एक बार इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर युवती अपनी नानी डोडिया गांव आने के बाद फिर से दोनो का युगल फिर एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया वह किसी भी कीमत पर अलग नहीं होना चाहते थे।

चौकी प्रभारी ने बताया कि इन दोनों की प्रेम प्रसंग की कहानी पूरे गांव में उजागर होने से दो बार गांव में पंचायत बैठी थी। इसके बावजूद दोनों को एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं है। इस बात को लेकर दोनो परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है।