प्री-मानसून मेंटेनेंस: छिंदवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को कई घंटे रहेगी बिजली बंद
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्री-मानसून तैयारियों के तहत विद्युत लाइनों और उपकरणों के रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है। इस कारण रविवार, 28 अप्रैल को छिंदवाड़ा शहर की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों और कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शहर संभाग में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती का शेड्यूल तय किया गया है। मेंटेनेंस के तहत 11 के.व्ही. टाउन-1 फीडर से 10.1 किमी तथा पी. एंड टी. फीडर से 3.1 किमी विद्युत लाइन का रख-रखाव किया जाएगा।
शहर में प्रभावित क्षेत्र:
परासिया रोड
पूजा लॉज
सत्कार तिराहा
पाटनी कॉम्प्लेक्स
गुलाबरा
मोती मस्जिद क्षेत्र
डॉ. महाजन कलेक्ट्रेट रोड
राजीव गांधी बस स्टैंड (भाग-2)
फटका मशीन
बीएसएनएल ऑफिस
खंडेलवाल कॉम्प्लेक्स
कलेक्टर ऑफिस क्षेत्र
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित इलाके (सरा फीडर के अंतर्गत):
पचमढ़ी ढाना
एकता कॉलोनी
एमपीईबी ऑफिस
श्रीराम कॉलोनी
ओम सांई आईटीआई
पंप हाउस कॉलोनी
सोनारे हॉस्पिटल
होटल द करण
सतीजा पेट्रोल पंप
नागपुर रोड (राजा की बगिया से कामठी मोटर्स तक)
चंदनगांव
मटकुली
सर्रा आदि।विभाग ने नागरिकों से अपील की है
कि वे इस दौरान आवश्यक तैयारी कर लें और सहयोग प्रदान करें।