प्रशासन इलेवन ने दूसरे सुपर ओवर के बाद प्रेस क्लब इलेवन के खिलाफ जीत हासिल की।

प्रशासन इलेवन ने दूसरे सुपर ओवर के बाद प्रेस क्लब इलेवन के खिलाफ जीत हासिल की।

ख़बर छिन्दवाड़ा : आज प्रेस क्लब और प्रशासन के बीच पुलिस ग्राउंड में टी 20क्रिकेट मैच खेला गया।प्रेस क्लब 11 ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली। प्रशासन    ने 5विकेट खोकर प्रेस क्लब 205 रनों की चुनौती दी।प्रेस क्लब 11 ने 10ओवर के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया। प्रेस क्लब 1 बॉल पर जीतने के लिए एक रन चाहिए था लेकिन एस.पी अजय पांडेय ने शानदार विकेट कीपिंग करते हुए बल्लेबाज को स्टंपिंग कर मैच को टाई कर दिया। मैच टाई होने के बाद दो सुपर ओवर खेले गए। दूसरे सुपर ओवर में प्रशासन 11ने 12रनों से जीत हासिल की।

रोमांचकारी मैच में दर्शकों में जमकर लुत्फ उठाया।