प्रभारी मंत्री राकेश सिंह लेंगे जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक 12 जून को
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 12 जून (गुरुवार) को छिंदवाड़ा में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिला योजना अधिकारी ने नगर पालिक निगम, नगरीय विकास, कृषि, विपणन, जल संसाधन और राजस्व (आपदा प्रबंधन) सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।बैठक में जिले की विकास योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।