प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को करेंगे वर्चुअली बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय’ छिंदवाड़ा का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को करेंगे वर्चुअली “बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय” छिंदवाड़ा का उद्घाटन

तैयारियों का जायजा लेने छिंदवाड़ा पहुंचे अपर मुख्य सचिव कुमार

ख़बर छिन्‍दवाड़ा:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 15 नवंबर को छिंदवाड़ा में स्थित ‘बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय’ का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार आज छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय में तैयारियों का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव  के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एसडीएम सुधीर जैन, नगरपालिक निगम आयुक्त सी.पी.राय और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संग्रहालय में चल रहे अंतिम चरण के कार्यों की जानकारी दी और यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हो जाएं। अपर मुख्य सचिव कुमार ने संग्रहालय में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां प्रदर्शित किए जाने वाले सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय के पुराने भवन का भी निरीक्षण किया एवं जानकारी प्राप्त की है ।