जिला अस्पताल में खुला पीएम जन औषधि केंद्र ,अब सस्ती मिलेगी दवाएं
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. शास्त्री के मार्गदर्शन में 17 सितंबर 2024 को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री भारतीय औषधि केंद्र की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से प्रातः 10:30 बजे वर्चुअल रूप से किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नाडे ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर नगर निगम छिंदवाड़ा विक्रम आहके एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।