प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बुधवारी बाजार से एक आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा जिले में घातक चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बुधवारी बाजार स्थित कालीमठ मंदिर के पास से जितेन्द्र मालवीय नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जो प्रशासन द्वारा जारी निषेधाज्ञा की अवहेलना कर प्रतिबंधित मांझे के कारोबार में लिप्त पाया गया। प्रधान आरक्षक वीर सिंह ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 780/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223 (b) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि मकर संक्रांति के पर्व पर जानलेवा चाइनीज मांझे का उपयोग और विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि यह पक्षियों और राहगीरों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित होता है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा लगातार बाजारों में निगरानी रखी जा रही है ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कोतवाली पुलिस के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।
