प्याज ने गृहणियों और आम नागरिकों की आँख मैं ला दिए आंसू
प्याज ने गृहणियों और आम नागरिकों की आँख मैं ला दिए आंसू
वीडियो देखें https://youtu.be/7hzuu5G1ZXY?si=s5wp8nTjcVyVssmgजिले मैं प्याज ने गृहणियों और आम नागरिकों की आँख मैं ला दिए आंसू 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है।प्याज से आम नागरिक हो रहे परेशान छिंदवाड़ा ज़िले सहित प्रदेश मैं प्याज ने ग्रेहणियो और आम लोगो की आँख मैं आंसू ला दिए है रेट आसमान पर चले गए है खाने की थालियों से प्याज गायब हो गई है और प्याज महंगी होने से सब्जी का भी स्वाद लोगो की थाली से चला गया है साथ ही सब्जियों मैं स्वाद बढ़ाने वाली प्याज का दाम 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।उसमे भी प्याज की क्वालिटी भी ठीक नहीं है छिंदवाड़ा जिले की सब्जी मंडी हो या फिर फुटकर बाजार दोनों जगह 100 रुपये से लेकर 120 रुपये किलो तक प्याज बिक रही है बाजार में प्याज के रेट इतने महंगे होने के बाद भी आधे से ज्यादा प्याज ख़राब निकल रही है इसका असर ग्रेहणियो के बजट पर पड़ा है