पोला ग्राउंड में होगी 13 दिसंबर से पंडित वेद बिहारी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा
पोला ग्राउंड में होगी 13 दिसंबर से पंडित वेद बिहारी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा
ख़बर छिन्दवाड़ा :जिले की अग्रणी सामाजिक धार्मिक संस्था संकल्प वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए उक्त कार्यक्रम को बृहत सुव्यवस्थित करने हेतु पाटनी कॉम्प्लेक्स मुकेश दीक्षित एसोसिएट पर संकल्प सोसाइटी के सक्रिय सदस्यों की एक वैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। पोला ग्राउंड में 13 से 20 दिसंबर 24 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण में श्रीधाम वृन्दावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य एवं परम पूज्य पंडित वेद बिहारी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा गंगा प्रवाहित होगी।
जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जिले के धर्मप्रेमी बंधु भगवान की विभिन्न लीलाओं का श्रवनपान करेंगे। कार्यक्रम में यजमान बनने के लिए संकल्प वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क किया जा सकता है इस बैठक में संकल्प सोसायटी के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।