पैसों को लेकर विवाद, बचपन के दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
पैसों को लेकर विवाद, बचपन के दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
ख़बर छिन्दवाड़ा:मंगलवार देर रात को दोस्तो के बीच पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने अपने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी।
परासिया के वार्ड क्रमांक 2 निवासी 34वर्षीय जितेंद्र ब्रम्हे को उसके दोस्त अंकित त्रिपाठी ने हत्या कर दी।
एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि मंगलवार की देर रात को आरोपी अंकित त्रिपाठी जितेंद्र को पार्टी का बहाना बनाकर घर के बाहर आने के लिए कहा ,इसके बाद दोनो में पैसों को लेकर जमकर विवाद होने लगा।
बहसबाजी व विवाद की आवाज सुनकर जितेंद्र की बहन घर के बाहर निकली जितेंद्र नाली के पास पड़ा हुआ था।जितेंद्र की बहन ने स्विफ्ट कार में भागते हुए अंकित त्रिपाठी और अन्य युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह मौके से फरार हो गए।परिजन जितेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स में मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना से जुड़े 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।