पेंच के रूखड़ गेट में बाघ के हुए दीदार,पर्यटकों की थम गई सांसे
पेंच के रूखड़ गेट में बाघ के हुए दीदार,पर्यटकों की थम गई सांसे
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ जोन के रूखड़ गेट मसूरनाला गेट जंगल सफारी के पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। रुखड़ जोन के जंगल कि हरी भरी वादी जहां पर्यटको को अपनी ओर खींच रही है वही जंगल सफारी में पर्यटको को टाइगर के काफी आसानी व करीब से दीदार होने से पर्यटको कि संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गत सोमवार 4 नवम्बर कि मॉर्निंग सफारी में बाजीराव मेल टाइगर, एक नया मेल टाइगर और मस्तानी फीमेल टाइगर एवम् एक लेपर्ड ने पर्यटकों को दर्शन देकर फूल रोड शो कर रोमांचित किया। इसका एक वीडियो आज मिला जिसमें टाइगर जंगल में घूमते नजर आया जिससे सफरी में पर्यटक रोमचित हो गए आप भी देखें वीडियो:-