पेंचवेली एक्सप्रेस और बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर का सिवनी-नैनपुर तक विस्तार, आरक्षण तत्काल प्रभाव से प्रारंभ
छिंदवाड़ा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दो प्रमुख ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 19343/19344 पेंचवेली एक्सप्रेस का संचालन अब इंदौर से नैनपुर तक किया जाएगा, वहीं गाड़ी संख्या 59395/59396 बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर को सिवनी तक विस्तारित किया गया है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण सुविधा तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है।
पेंचवेली एक्सप्रेस (19343) का नया मार्ग और समय:
15 जुलाई से प्रतिदिन दोपहर 1:05 बजे इंदौर से रवाना होकर,
छिंदवाड़ा (03:20), चौरई (04:03), सिवनी (04:40), भोमा (05:03), केवलारी (05:23) होते हुए
सुबह 6:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी।
वापसी (19344):
नैनपुर से शाम 7:00 बजे प्रस्थान कर,
केवलारी, भोमा, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा होते हुए
अगले दिन दोपहर 12:45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर का विस्तार और नया नंबर:
गाड़ी संख्या 59395/59396 को नए नंबर 58829/58830 के साथ
14 जुलाई 2025 से सिवनी तक विस्तारित किया गया है।
58829 सिवनी-बैतूल सुबह 5:30 बजे सिवनी से रवाना होकर छिंदवाड़ा होते हुए दोपहर 12:35 बजे बैतूल पहुंचेगी।
58830 बैतूल-सिवनी शाम 4:00 बजे बैतूल से रवाना होकर रात 10:30 बजे सिवनी पहुंचेगी।
रेलवे का आग्रह:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा के लिए समय पर आरक्षण कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह विस्तार क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।