पूर्व सीएम कमलनाथ-नकुलनाथ की सौगात: छिंदवाड़ा को मिली 100 करोड़ की नई सड़कों की योजना
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से जिले को सड़क विकास की बड़ी सौगात मिली है। वर्ष 2024 में स्वीकृत 27 सड़कों में से 4 का निर्माण शुरू हो चुका है, जबकि अन्य पर प्रक्रिया जारी है। तामिया ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अघ्घन शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि सिंगोड़ी से हिवरखेड़ी, मानेगांव, पिपरिया गुमानी, अकलमा, खुर्सीपार व अन्य मार्गों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को ब्लॉक व जिला मुख्यालयों से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 46 किलोमीटर है और इन पर 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण से न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि कृषि उत्पाद सीधे मंडियों तक पहुंच सकेंगे, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। अघ्घन शाह ने कमलनाथ और नकुलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें जिले की विकास-यात्रा का सूत्रधार बताया।