पूर्व सांसद नकुलनाथ ने महाकुंभ के अनुभव को बताया अदभुद ; मंदिरों में भगवान श्री चरणों का होगा स्नान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शनिवार को शिकारपुर स्थित अपने आवास पर प्रयागराज से लाए गए गंगाजल की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रयागराज जाने का अवसर मिला। मैं पहले भी हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा में स्नान कर चुका हूँ, लेकिन पिछले सप्ताह प्रयागराज का अनुभव अद्भुत था। गंगा स्नान के बाद मुझे बहुत शांति का अनुभव हुआ। मेरी इच्छा थी कि इस पवित्र गंगाजल से छिंदवाड़ा के सभी मंदिरों में भगवान के चरणों का अभिषेक हो। मुझे खुशी है कि आज यह इच्छा पूरी हुई।”