‘पुष्‍पा 2’ की कमाई ने फिर चौंकाया 39वे दिन भी नहीं थमी रफ़्तार

‘पुष्‍पा 2’ की कमाई ने फिर चौंकाया 39वे दिन भी नहीं थमी रफ़्तार

‘पुष्‍पा 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां बॉक्‍स ऑफिस पर नई रिलीज फिल्‍में औंधे मुंह ग‍िर रही हैं, वहीं अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म ने रिलीज के 39वें दिन भी अपनी कमाई से चौंका दिया है। यह फिल्‍म अब वर्ल्‍डवाइड कमाई में ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ने के और करीब पहुंच गई है।

अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस 39 दिन बाद भी अपनी चमक बरकार रखी है। यह हिंदी वर्जन में जहां भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्‍म बन चुकी है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कमाई में ‘बाहुबली 2’ पिछड़ते नजर आ रही है। रिलीज के बाद अपने छठे रविवार को भी इसने अपनी कमाई से सबको चौका दिया है

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 39 वें दिन देश में 2.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।

‘पुष्‍पा 2’ जहां देश में पहले ही सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन चुकी है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में यह अभी भी तीसरे नंबर पर है।

इससे आगे दूसरे नंबर पर 1788.06 करोड़ की कमाई के साथ ‘बाहुबली 2’ का नाम है। जबकि पहले नंबर पर 2070.30 करोड़ के साथ आमिर खान की ‘दंगल’ है।

अब पुष्पा 2 कुछ दिनों में बाहुबली 2 को पछाड़ सकती है

और यह दूसरे नंबर पर काबिज़ हो सकती है