पुलिस ने भाजपा को कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन से रोका: कांग्रेस ने पीएम का और बीजेपी ने कमलनाथ और राहुल गांधी का पुतला फूका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मा को लेकर राहुल गांधी द्वारा सभा में दिए गए कथित बयान के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने रविवार 31 अगस्त को शाम 3 बजे राजीव भवन के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने का आह्वान किया है। जिलाध्यक्ष गरिमा प्रतीक दामोदर ने कार्यकर्ताओं और बहनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
इसके जवाब में कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव ने उसी दिन दोपहर 1:30 बजे राजीव भवन में एक अतिआवश्यक बैठक बुलाई है। वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय के सामने किसी भी प्रकार का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा, यदि हुआ तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शहर के तीनों थानों का बल, लाइन फोर्स, वज्र वाहन तैनात किए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। पुलिस ने कड़े इंतजाम कर बेरीकेट लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं राजीव भवन से पहले ही रोक दिया।भाजपा कार्यकर्ता बेरीकेट लांघनी की कोशिश में लगे रहे आखिरकार भाजपा को कड़े सुरक्षा इंतजाम के कारण राजीव भवन के सामने के बजाय पेट्रोल पंप के सामने राहुल गांधी ,कमलनाथ और जीतू पटवारी का पुतला दहन किया। वहीं आक्रोशित कांग्रेसियों ने भी वोट चोरी के नारे लगाकर पी एम मोदी का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।
इस बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में जमा हो गए हैं, जबकि भाजपा कार्यकर्ता पास के दशहरा मैदान में जुटना शुरू कर चुके हैं। दोनों दलों के आमने-सामने आने की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।