पुलिस ने बुलेट के जब्त 175 मॉडिफाइड साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर

पुलिस ने बुलेट के जब्त 175 मॉडिफाइड साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर

देखे वीडियो :- https://youtu.be/YklxfkTkSh0?si=QS0z6jhRWF2uojwJ

 

ख़बर छिन्दवाड़ा:आज पुलिस ने पिछले दिनों से मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चला रही थी जिसमें बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर 175 साइलेंसर जब्त किये थे जिससे बस स्टैंड में रोड रोलर से मॉडिफाइड साइलेंसर को कुचला।

ट्रेफिक डीएसपी आर.पी. चौबे ने बताया कि एस.पी अजय पांडे के निर्देश पर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले बुलेट के माडिफाइड साइलेंसर जब्त किए जा रहे है। आज पुलिस ने जब्त 175 मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर से कुचला गया है।