पुलिस ने की वाहन चेकिंग कार्यवाही और काटे चालान
पुलिस ने की वाहन चेकिंग कार्यवाही और काटे चालान
ख़बर छिन्दवाड़ा:पुलिस अधीक्षक महोदय जी के आदेश अनुसार आज को थाना देहात में वाहन चेकिंग कार्रवाई की गई जिसमें 7 फोर व्हीलर वाहनों के चालान धारा 100(2)/177 के तहत की गई एवं वाहनों की ब्लैक फिल्म उतरवायी गई।
सात वाहनों की कुल समन शुल्क राशि 3500 रुपए एवं साथ में टू व्हीलर हेलमेट चेकिंग कार्रवाई की गई जिसमें 11 मोटरसाइकिल चालकों पर बिना हेलमेट की कार्रवाई धारा 129/177 के तहत चलानी कार्रवाई की गई जिसमें समन शुल्क राशि 3300 रुपए कुल ब्लैक फिल्म एवं हेलमेट के 18 चालान में कुल राशि 6800 रुपए जुर्माना किया गया।