पुलिस ने अवैध शस्त्र रखकर ब्रिकी करने वाले अपराधियों पर की बड़ी कार्यवाही

पुलिस ने अवैध शस्त्र रखकर ब्रिकी करने वाले अपराधियों पर की बड़ी कार्यवाही

पुलिस ने अवैध शस्त्र रखकर ब्रिकी करने वाले अपराधियों पर की बड़ी कार्यवाही

ख़बर छिन्दवाड़ा : छिंदवाड़ा (कोतवाली) पुलिस की अवैध शस्त्र रखकर ब्रिकी करने वाले अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही  पुलिस ने 02 नग देशी पिस्टल व 3 नग जिंदा कारतूस सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपीगणो से कुल कीमती 77,000/- रु. की संपत्ति जप्त अवैध हथियार बेचकर अवैध लाभ अर्जित करना चाहते थे आरोपीगण, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी.सिंह के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में अवैध हथियार की तस्करी, ब्रिकी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली  उमेश गोल्हानी द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिनांक 13.11.24 को सूचना प्राप्त हुई कि मोहन नगर छिंदवाड़ा शराब भट्टी के पास, कबाड़े के सामने ग्राऊंड में तीन लड़के अपने कब्जे में अवैध हथियार (देशी पिस्टल कारतूस) रखे हुए हैं, आपस में खरीदी ब्रिकी करने की बातचीत कर रहे हैं, तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गए स्थान पर जाकर बताये गये हुलिया के व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें दबिश/घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे बारिकी से पूछताछ एवं तलाशी लेने पर आरोपीगण (1) फरदीन उर्फ फज्जू पिता असगर सिद्दकी उम्र 24 साल निवासी नूरी मस्जिद के पास छिंदवाड़ा के कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं एक नग जिंदा कारतूस (2) अरमान पिता नजीम खान उम्र 19 साल निवासी मंगली बाजार चांदामेटा के कब्जे से एक जिंदा कारतूस, (3) दुर्गेश उर्फ सागर पिता किशोर रगडे उम्र 31 वर्ष निवासी अष्ट भुजा चौक जुन्नारदेव के कब्जे से एक नग देशी पिस्टल एवं एक नग जिंदा कारतूस इस प्रकार तीनों आरोपियों से कुल 02 नग देशी पिस्टल, कीमती 50,000/- रु. एवं 3 नग बुलेट (जिंदा कारतूस) कीमती 3,000/- रुपये तथा 03 नग एंड्राईड मोबाईल कीमती 24,000/- रुपये, कुल जप्त संपत्ति कीमती 77,000/- रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर, आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 751/24 धारा 25 (1)(a) आयुध अधिनियम 1959 का पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी हैं।