पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार, अब WTC के फाइनल में जाने का ख़तरा मंडराने लगा
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार,
अब WTC के फाइनल में जाने का ख़तरा मंडराने लगा
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. वहीं इस हार से WTC के फाइनल में जाने पर भारतीय टीम पर खतरा मंडराने लगा है क्योंकि अब उसके पास अब 6 मैच बचे हैं और वो सब बेहद मुश्किल होने वाले हैं.
इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके पूर्व में हुए टेस्ट मैच में भी न्यूज़ीलैंड से भारत को हार का सामना करना पड़ा था भारतीय टीम को इस हार के साथ सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा है। इससे पूर्व इंडिया साल 2012 में कोई घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी। यानी पूरे 12 सालों के बाद भारतीय टीम की ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। जो 01 से 05 नवंबर तक खेला जाना है।मगर इससे पूर्व ही न्यूज़ीलैंड ने अपनी अजय बढ़त बना ली है और भारत का WTC के फ़ाइनल में जाने पर इस हार के बाद ख़तरा मंडराने लगा है।