पिछले साल से बेहतर वर्षा का दौर, इस बार 113.3 मिमी ज्यादा बारिश अब तक 371.5 मिमी औसत वर्षा, हर्रई और अमरवाड़ा में सबसे अधिक बारिश दर्ज

छिंदवाड़ा, 8 जुलाई 2025।
जिले में मानसून ने इस वर्ष अच्छी शुरुआत की है। अब तक जिले में 371.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (258.2 मिमी) की तुलना में 113.3 मिमी अधिक है। यह वृद्धि लगभग 44 प्रतिशत अधिक वर्षा को दर्शाती है।

जिले की सामान्य औसत वर्षा 1059 मिमी मानी जाती है, लिहाजा अब तक लगभग 35% बारिश हो चुकी है। बीते 24 घंटों (8 जुलाई सुबह 8 बजे तक) के दौरान 71.9 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे फसलों के लिए पर्याप्त नमी और जलस्तर में वृद्धि की संभावना बनी है।

➤ बीते 24 घंटे की प्रमुख वर्षा:

हर्रई – 140 मिमी

अमरवाड़ा – 94.2 मिमी

तामिया – 90 मिमी

चौरई – 81.4 मिमी

मोहखेड़ – 55.3 मिमी

छिंदवाड़ा – 47.8 मिमी

जुन्नारदेव – 45.2 मिमी

➤ 1 जून से 8 जुलाई तक कुल वर्षा (तहसीलवार तुलना):

तहसील वर्ष 2025 वर्ष 2024 अंतर

हर्रई 584.8 मिमी — —
अमरवाड़ा 465.2 मिमी — —
उमरेठ 475.4 मिमी — —
जुन्नारदेव 407.4 मिमी — —
तामिया 382.0 मिमी — —
मोहखेड़ 349.2 मिमी — —
छिंदवाड़ा 305.2 मिमी — —
परासिया 291.2 मिमी — —
चौरई 283.6 मिमी — —
चांद 314.1 मिमी — —
बिछुआ 240.4 मिमी — —

<span;>> विशेषज्ञों की राय: वर्षा की यह गति बनी रही तो खरीफ फसल की बोवनी और जल स्रोतों की स्थिति संतोषजनक बनी रहेगी। जिले में इस वर्ष मानसून ने पिछली बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।