पार्टी बदलने की भ्रामक ख़बर पर कमलनाथ ने कहा ‘ख़बर फैलाने वाले माफ़ी मांगे’
पार्टी बदलने की भ्रामक ख़बर पर कमलनाथ ने कहा ‘ख़बर फैलाने वाले माफ़ी मांगे’
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि मैं जीवनभर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अचानक ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकले की चर्चाएं शुरू हुई थी।उस समय यहां तक कहा जाने लगा था कि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ अपने पुत्र के साथ दल बदल सकते हैं।उसके बाद उन्होंने इसका खंडन किया था।उस ही प्रकार इस बार भी कुछ पोस्ट सोशल मीडिया में चल रही थी।हालांकि सभी अटकलों को कमलनाथ ने एक बार फिर सिरे से निकार दिया है।पूर्व सीएम का कहना है कि वे जीवन भर कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।
उन्होंने अपने X में लिखा – मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूँ और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूँ कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक ख़बर चलायी गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूँ और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।