पारिवारिक कलह में मां ने मासूम बेटियों को मारा तवा: ढाई साल बच्ची की मौत
छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसने खुद भी फिनायल पी लिया। इस घटना में छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना: निशा साहू (32 वर्ष) ने अपनी दो बेटियों, अमृता (10 वर्ष) और नम्रता (2 वर्ष 8 महीने), की पिटाई की और फिर फिनायल पी लिया। नम्रता की मौत हो गई। निशा और अमृता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
सुमित साहू, निशा के पति, जब काम से घर लौटे, तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया।दरवाजा तोड़ने पर उन्हें अपनी पत्नी और दोनों बेटियां बेहोश मिलीं।उन्होंने अपने साले और पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।डॉक्टरों ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया।जांच कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।