पानी संकट पर महापौर का एक्शन: लहगड़ुआ पहुंचे,आदेश देकर लीकेज सुधार के दिए निर्देश
“आपका महापौर आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत महापौर श्री अहके जी ने रविवार को लहगड़ुआ पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर त्वरित एक्शन लिया। क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों पर उन्होंने जल विभाग सभापति श्रीमती अरुणा मनोज कुशवाह, जोनल प्रभारी विवेक चौहान एवं अन्य निगम अधिकारियों के साथ现场 पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि पानी की टंकी से जुड़ी पाइप लाइन में लीकेज के कारण जल आपूर्ति बाधित हो रही थी। महापौर ने现场 ही सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए और जल्द सप्लाई सुचारु करने की बात कही।
इस दौरान भारी संख्या में वार्डवासी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने महापौर द्वारा现场 आकर समस्या को समझने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
नगर निगम प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जल्द ही लहगड़ुआ में पानी की नियमित सप्लाई बहाल कर दी जाएगी और अन्य वार्डों में भी इस तरह की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।