पानी मिले डीजल से मुख्यमंत्री काफिले की गाड़ियां बंद :पेट्रोल पंप सील, संचालक पर FIR

रतलाम, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 22 इनोवा गाड़ियों में से 12 गाड़ियां गुरुवार रात अचानक बंद हो गईं, जब उन्होंने रतलाम जिले के डोसी गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया था। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था, जिससे गाड़ियों के इंजन में खराबी आ गई और एक के बाद एक गाड़ियां रुकती चली गईं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वाहन चालकों ने स्थानीय प्रशासन को शिकायत दी। सूचना मिलते ही जिला खाद्य अधिकारी आनंद गोले, नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। रातभर जांच के बाद पाया गया कि डीजल में पानी की मिलावट हुई थी, जो कि गंभीर लापरवाही का मामला है।

रात करीब 2 बजे पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। इसके बाद जिला खाद्य अधिकारी आनंद गोले ने फरियादी के रूप में औद्योगिक थाना रतलाम में पेट्रोल पंप के संचालक और मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।