पातालेश्वर धाम में नकुलनाथ बोले- “नल है तो जल नहीं और जल है तो नल नहीं”, 20 अगस्त को किसानों के मुद्दे पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
छिंदवाड़ा। सावन माह के पावन अवसर पर शनिवार को पूर्व सांसद नकुलनाथ श्री पातालेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चन व अभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से जिले, प्रदेश व देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
पूजन के बाद मीडिया से चर्चा में नकुलनाथ ने तामिया क्षेत्र के पातालकोट में दूषित पानी पीने से दो मासूम बच्चों की मौत की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह केवल पातालकोट ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन पर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च होने के बावजूद आज भी लोगों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा – “जमीनी हकीकत यह है कि नल है तो जल नहीं और जल है तो नल नहीं। कई गांवों में सिर्फ पाइप लाइन डालकर छोड़ दी गई है।”
उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान माचागोरा जलाशय निर्माण, हैंडपंप और टंकियों की व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भी छिंदवाड़ा नगर निगम को पानी की आपूर्ति इसी जलाशय से हो रही है।
किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि मप्र की “गूंगी और बहरी सरकार” तक किसानों की आवाज पहुंचाने के लिए 20 अगस्त को उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में लगातार शामिल होने पर नकुलनाथ ने कहा कि लोगों को भाजपा में निराशा और कांग्रेस में आशा दिखाई दे रही है, इसी कारण समाज का हर वर्ग कांग्रेस से जुड़ रहा है।
#Chhindwara #Nakulnath #PataleshwarDham #Shravan #JalSankat #Kisan
Andolan