पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत-पाकिस्तान रिश्तों नहीं होगी चर्चा
पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर,
भारत-पाकिस्तान रिश्तों नहीं होगी चर्चा
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे।इस्लामाबाद में होने वाली SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने का न्योता दिया था। पहले जयशंकर ने पाकिस्तान से बातचीत की संभावनाओं को खारिज कर दिया था, विदेश मंत्री एस जयशंकर sco की बैठक के बैठक में शामिल होंगे।
आपको बता दे की भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे वक्त से रिश्ते खत्म हैं ।इस बीच यह खबर सामने आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। यहां वह SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में बैठक होगी। 2014 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान जाएगा। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे।
SCO के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में जयशंकर हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक का न्योता दिया था। पाकिस्तान के विदेश विभाग से मिली जानकारी अनुसार ‘बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है।’
इससे पहले जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावनाओं को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान से बातचीत करने का दौर अब खत्म हो चुका है। हर चीज का समय होता है, हर काम कभी ना कभी अपने अंजाम तक पहुंचता है।’