पांढुर्ना में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत 32 गभीर
पांढुर्ना में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत 32 गभीर
पांढुर्णा बोरपानी गाँव के ट्यूबवेल का पानी पीने से लोग बीमार पड़ने लगे। जिससे गांव में हड़कम मच गया इस दौरान ज्यादा हालात बिगड़ने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया है, जहां हर घर के लोगों की जांच की जा रही है। बुधवार शाम तक 140 से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उन्हें मंगलवार रात करीब 20 लोगों की एक साथ उलटी-दस्त से तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी। खबर मिलने के बाद टीम ने पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में सुबह 7 बजे तक पीड़ितों का उपचार किया। इलाज़ के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई।
गांव के लोगों ने बताया कि ट्यूब वेल से दूषित पानी निकलने की बात सामने आई थी, लेकिन कुछ लोगों ने ध्यान नहीं दिया और पानी का सेवन कर लिया, जिसके कारण उन्हें उल्टी दस्त की समस्या शुरू हो गई।इस कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी और दो लोगों की मौत हो गई ।