पांढुर्णा में ट्रेन हादसा, एक की मौत
पांढुर्णा शहर में रविवार सुबह 9:30 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक दुखद हादसा हुआ। 50 वर्षीय राजेश नामक व्यक्ति रेलवे पटरी पार करते समय आंद्रा एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन से टकरा गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं और नागपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश रोजाना इसी जगह से पटरी पार करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया और ट्रेन की गति धीमी करने की कोशिश की, लेकिन राजेश ट्रेन से टकरा गए। पार्षद लोचन खवसे ने घटनास्थल पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके
।