पांढुरना रेल्वे स्टेशन में 48 घंटे में चलती ट्रेन में दूसरी मौत।

पांढुरना रेल्वे स्टेशन में 48 घंटे में चलती ट्रेन में दूसरी मौत।       

वीडियो देखें :-https://youtube.com/shorts/73QVajdexaM?si=CWNw7fTkZ4RBqH3e

सोमवार शाम को प्रयागराज  बैंगलोर सुपर फास्ट ट्रेन  में एक युवक की अचानक मौत हो गई।  फतेहपुर निवासी 55 वर्षीय अनीस के परिजनों ने बताया कि ट्रेन से युवक को चेन्नई उपचार के लिए जा रहे थे।पांढुरना स्टेशन के पहुंचने से पहले ही युवक बेहोश होकर गिर गया इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। जीआरपी पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने शव को पांढुरना स्टेशन में उतारने से इंकार किया और नागपुर में उतारने की बात कही। पिछले 48घंटे में रेल्वे स्टेशन में यह दूसरी मौत है।