पांढुरना:सी एम डॉ. मोहन यादव ने राजना में आनंद आश्रम में पूजा-अर्चना की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पांढुर्णा जिले के राजना स्थित आनंद आश्रम का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की। नर्मदा जी के आध्यात्मिक गुरु विवेक सरकार ने यह पूजा संपन्न कराई।
जामसांवली हनुमान मंदिर का दौरा
आनंद आश्रम में पूजा-अर्चना के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सड़क मार्ग से जामसांवली के चमत्कारिक हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुए। वे वहां भी पूजा-अर्चना करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे का महत्व
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
अतिरिक्त जानकारी:
* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पांढुर्णा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव जामसांवली के 100 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जामसांवली में की पूजा, हनुमान लोक के विकास का दिया आश्वासन
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जामसांवली हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और “हनुमान लोक” के दूसरे चरण के विकास का आश्वासन दिया। उन्होंने इसे उज्जैन के महाकाल के समान बताते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांढुर्णा को उद्योगों का हब बनाया जाएगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने 65 करोड़ की कार्ययोजना की स्वीकृति की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।
इसके बाद वे आनंद धाम पहुंचे, जहां विवेक गुरुजी की नर्मदा परिक्रमा पूर्णाहुति अनुष्ठान में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू, विधायक, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।