पांढुरना:लोधीखेड़ा थाने से भागा गांजा तस्कर, 7 घंटे बाद पकड़ाया, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जांच एसडीओपी को सौंपी
लोधीखेड़ा। थाना परिसर से एक गांजा तस्करी का आरोपी फरार हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, सात घंटे की लगातार तलाश के बाद पुलिस ने उसे एक खंडहर से फिर से हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि आरोपी सुनील बलिराम भारती (38) को शनिवार को 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाना था।
रविवार सुबह करीब 6 बजे आरोपी ने शौचालय जाने की बात कहकर पुलिस को भ्रमित किया और थाने के पीछे खुले दरवाजे से चुपचाप फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें सतर्क हुईं और सघन तलाश शुरू की गई।
करीब सात घंटे बाद आरोपी रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक पुराने खंडहर में छिपा मिला, जहां से उसे दोबारा पकड़ लिया गया।
एसपी कनेश ने बताया कि मामले की जांच एसडीओपी के हवाले की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।