पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का किया एलान
पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का किया एलान

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश फोगाट ने अब संन्यास का एलान करके प्रशासकों को चौका दिया आज उन्होंने अपने ट्विटर अकाऊंट से भाभुक ट्वीट कर जानकारी दी जिसमें उन्होंने ट्वीट किया की माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
पेरिस ओलंपिक में देश को स्वर्ण दिलाने से एक जीत की दूरी पर खड़ी थी विनेश फोगाट 50 किलोवर्ग के फाइनल में वजन के लिए खड़ी हुई तो उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिससे वह अपने कैरियर के सबसे बड़े दिन अयोग्य करार होकर ओलंपिक से बाहर हो गई।यहाँ केवल विनेश के कैरियर के लिए ही खराब दिन था यह दिन भारत के लिए भी खराब रहा यह सिलसिला आज सुबह जब ओर बढ़ गया जब विनेश ने एक ट्वीट करके अपनी संन्यास की घोषणा कर दी।