परासिया: 67 ट्रिप जब्त रेत चोरी हुई: प्रशासन जांच में जुटा

परासिया अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) द्वारा हाल ही में जब्त की गई 67 ट्राली रेत की चोरी का मामला सामने आया है। यह रेत शिवपुरी थाना क्षेत्र के लुहाँगी, पलटवाड़ा और भगवानदेव घाट से जब्त की गई थी।
घटनाक्रम: एसडीएम पुष्पेंद्र निगम ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यह रेत जब्त की थी और इसे ग्राम कोटवार की अभिरक्षा में रखा गया था। हालांकि,बाद में यह रेत चोरी हो गई।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया: घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और मामले की जानकारी ली है।