परासिया: 2दिन से लापता युवक का शव में कुएं में मिला;पुलिस जांच में जुटी
परासिया के वार्ड क्रमांक 16 स्थित एक कुएं में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान वार्ड 12 बाबू लाइन निवासी 35 वर्षीय हेमंत ओरेहा के रूप में हुई है, जो गुरुवार शाम 5 बजे स्कूटी लेकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने शुक्रवार को परासिया थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शनिवार सुबह शिव नाग मंदिर के पास उसकी स्कूटी खड़ी मिली। आसपास से गुजर रही महिलाओं को कुएं में शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान उसके पिता और भाई ने की। हेमंत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।