परासिया में बुजुर्ग महिला की हत्या का पर्दाफाश, बहु सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा (परासिया)। वार्ड क्रमांक 16 न्यू चीफ हाउस में हुई 66 वर्षीय विमला सनोडिया की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने मात्र 48 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल मृतका की बहु कल्पना सनोडिया समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
5 अगस्त को मृतका का शव खून से लथपथ हालत में घर के कमरे में मिला था। आलमारी खुली मिली और सामान बिखरा हुआ था, जिससे लूट की आशंका सामने आई। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के माध्यम से मृतका के घर अभिषेक श्रीवास्तव की गतिविधियों का सुराग मिला। अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने खुलासा किया कि उसने मृतका की बहु कल्पना के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।
आरोपी अभिषेक ने अपने साथियों रहीम, भूरा और नाहिद के साथ पहले दिन घर की रेकी की और अगले दिन घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी:
अभिषेक श्रीवास्तव (चांदामेटा)
कल्पना सनोडिया (भोपाल)
रहीम, भूरा, नाहिद (बैतूल)
जांच में शामिल टीमें: एसडीओपी कार्यालय, थाना परासिया, चांदामेटा, रावनवाड़ा, उमरेठ, जुन्नारदेव, साइबर सेल और पुलिस कंट्रोल रूम की संयुक्त कार्रवाई रही।पुलिस जोन जबलपुर द्वारा जांच टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।