परासिया : बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग की हिदायत:लंबे समय तक दवाओं का सेवन नहीं करें:झोलाछाप डॉक्टर को नहीं दिखाए

छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया विकासखंड में बीते दिनों कई बच्चों की मौत किडनी संक्रमण और संबंधित बीमारियों के चलते हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्चों को पहले बुखार, सर्दी, खाँसी और पेट दर्द हुआ। बाद में बुखार ठीक होने के बाद कई बच्चों में यूरीन रुकने और किडनी संक्रमण की समस्या सामने आई। इलाज के दौरान कुछ बच्चों की मौत भी हो गई।
इस घटना के बाद राज्य स्तरीय टीम छिंदवाड़ा पहुंची है, जो रोजाना सर्वे और निगरानी कर रही है। प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर फीवर सर्वे किया जा रहा है और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। बच्चों के सैंपल पुणे की एनआईबी लैब भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट के बाद असली कारण स्पष्ट होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश गोन्नाडे ने जिलेवासियों से अपील की है कि बिना चिकित्सक की सलाह लंबे समय तक एक ही दवा न लें और झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने से बचें। उन्होंने लोगों को उबला पानी पीने, ताजा भोजन करने, साफ-सफाई रखने और किसी भी लक्षण पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने की सलाह दी।