परासिया :एकतरफा प्रेम में जला दी युवती की स्कूटी, मंगेतर के वाहन को भी किया खाक

प्रेम जब संतुलन और समझदारी से भरा हो तो जीवन में मिठास घोल देता है, लेकिन जब यही प्रेम एकतरफा हो और अंधे जुनून में बदल जाए, तो यह घातक रूप ले सकता है। ऐसा ही एक मामला चांदामेटा में सामने आया है, जहाँ एक युवक ने एकतरफा प्रेम में युवती की स्कूटी और उसके मंगेतर का वाहन आग के हवाले कर दिया।

घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की है, जब एक स्कूटी जली हुई अवस्था में मिली। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पकड़े गए युवकों में से नीलेंद्र यादव नामक युवक संबंधित युवती से एकतरफा प्रेम करता था। जब उसे पता चला कि युवती का विवाह तय हो गया है, तो उसने जलन और प्रतिशोध की भावना से यह आपराधिक कदम उठाया। उसने अपने दो साथियों – अमन इवनाती और कुणाल धुर्वे – के साथ मिलकर युवती और उसके मंगेतर के वाहन को आग लगा दी।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार शाम 4:30 बजे न्यायालय में प्रस्तुत किया।