परासिया:अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े लोगो और बोलेरो को टक्कर मारी,6 घायल ,ड्राइवर फरार।
परासिया:अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े लोगो और बोलेरो को टक्कर मारी,6 घायल ,ड्राइवर फरार।
रविवार की दोपहर अनियंत्रित बस ने बोलेरो वाहन और सड़क।किनारे खड़े लोगो टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।घटना स्थल में बस ड्राइवर फरार है।
आज दोपहर को छिंदवाड़ा – पिपरिया तेज रफ्तार बस परासिया के रेल्वे अंडरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े 2 लोगो को टक्कर मारकर बोलेरो वाहन में जा घुसी। बोलेरों वाहन में बैठे 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों का परासिया के सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया हैं। परासिया टी आई ने बताया कि आज दोपहर को रेल्वे अंडरब्रिज के पास बस क्रमांक एमपी 28 P 228 ने सड़क में 2 लोगो और बोलरों वाहन को टक्कर मार दी। मौके के बस ड्राइवर फरार हो गया है वही बस को जब्त कर मामला जांच में ले लिया है ।
