परासिया:लिव-इन में रह रही महिला की बेरहमी से हत्या, देवर पर हत्या का संदेह, तीन दिन बाद मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जिले के बड़कुही क्षेत्र में एक महिला की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतका ममता कठौते अपने ही देवर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसका शव घर के अंदर तीन दिन तक पड़ा रहा और जब गंध फैलने लगी तो ननद ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के सिर को बुरी तरह से कुचला गया था, गले में फंदा डाला गया था और शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं। हत्या का शक देवर जुंगी पर है, जो घटना के बाद से फरार है।

घटना स्थल और प्रारंभिक जानकारी

घटना बड़कुही के मुख्य मार्ग पर स्थित टेक मोहल्ले की है। यहां 45 वर्षीय ममता कठौते पिछले कुछ वर्षों से अपने देवर जुंगी और ननद के साथ एक किराए के मकान में रह रही थीं। ममता के पति का निधन हो चुका था। एक बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा नागपुर में काम करता है।
पड़ोसियों ने बताया कि ममता काफी शांत स्वभाव की महिला थी और अधिक मेलजोल नहीं रखती थी। उसके और जुंगी के बीच रिश्तों को लेकर इलाके में कई तरह की बातें होती रही थीं, लेकिन किसी को इस तरह के नतीजे की उम्मीद नहीं थी।

शव की हालत देख कांप उठे पुलिसकर्मी

रविवार शाम मृतका की ननद ने पुलिस को सूचना दी कि ममता कई दिनों से दिखाई नहीं दी और कमरे से दुर्गंध आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दृश्य अत्यंत वीभत्स था। ममता का शव पलंग पर पड़ा था। सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना भी कठिन था। गले में फंदा लगा था और शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं, जिससे साफ हो गया कि उसकी हत्या अत्यंत निर्ममता से की गई है।
फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए परासिया स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टर तैय्यबा ने शव का परीक्षण किया।
देवर जुंगी पर शक की सुई, फरार है आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका का देवर जुंगी घटना के बाद से फरार है। यही नहीं, घटना से पहले उसने छिंदवाड़ा में रह रही अपनी बहन को फोन कर यह बताया कि “ममता अकड़ गई है” और इस बारे में ममता के मायके पक्ष को भी सूचना दी गई थी। लेकिन जब परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे तो ममता मृत पाई गई।
ममता के भाई संजय कठौते ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोमवार सुबह घटना की सूचना मिली। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और बहन की हालत देखकर सन्न रह गए। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर एक सुनियोजित हत्या है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस जांच जारी, आरोपी की तलाश तेज

परासिया चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस ने फरार आरोपी जुंगी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे का पूरा सच सामने आएगा—क्या यह आपसी विवाद था।