परासिया:मिट्टी खोदते वक्त गड्ढे में दबा बालक, दर्दनाक हादसे में गई जान

परासिया के कन्हरगांव के मूसादेही गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालक सूरज पिता लेखराम चंद्रवंशी की मौत हो गई। बताया जाता है कि सूरज अपने भाई के साथ भैंस चराने गया था। भैंस चराते हुए वह मूसादेही के तालाब के पास पहुंचा। तालाब में पानी खत्म हो जाने के बाद वहां ग्रामीणों द्वारा मिट्टी खोदी जाती थी, जिससे गहरा गड्ढा बन गया था।

इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सूरज गड्ढे के पास चला गया। तभी मिट्टी का ढेर अचानक उसके ऊपर गिर गया। संभलने का मौका भी नहीं मिला कि दूसरा ढेर भी उस पर गिर पड़ा और वह गड्ढे में दब गया। उसके साथ मौजूद भाई ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला।

इसी दौरान पिता लेखराम भी छिंदवाड़ा से मौके पर पहुंचे। उन्होंने बालक को गोद में उठाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कन्हरगांव चौकी प्रभारी संजय सोनवाने के निर्देश पर प्रधान आरक्षक रामदयाल धुर्वे, उमरेठ से आरआई प्रवीण सिंह और पटवारी अर्जुन ठाकरे मौके पर पहुंचे। पंचनामा व नक्शा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।