परासिया:मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ₹11,800 नकद बरामद

छिंदवाड़ा (रावनवाड़ा): हनुमान मंदिर और दुर्गा माता मंदिर से दानपेटी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय और अति. पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

ये थी घटना

ग्राम झुर्रे निवासी रुपेश पिता आशीष कुमार भूषण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि हनुमान मंदिर और दुर्गा माता मंदिर के ताले टूटे हुए थे और दानपेटियां गायब थीं। अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी नकदी चुरा ली थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ईश्वरी पटले के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान अंशुलबन उर्फ अंशुल (18 वर्ष, निवासी आनंद नगर, छिंदवाड़ा) और एक विधि विरुद्ध बालक को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।

बरामद संपत्ति:

नकद ₹11,800/- (ग्यारह हजार आठ सौ रुपये)

गिरफ्तार आरोपी:

1. अंशुलबन उर्फ अंशुल (18 वर्ष, निवासी आनंद नगर, छिंदवाड़ा)

2. एक विधि विरुद्ध बालकआरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ईश्वरी पटले, सउनि बालकृष्ण तिवारी और राजेश नामदेव की अहम भूमिका रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।